नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई और सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रुनेई का दौरा करने के बाद सिंगापुर रवाना हो गए हैं। वह आज ब्रुनेई के प्रधानमंत्री और सुल्तान हाजी हसनल बोल्कैया से मुलाकात करेंगे। जानकारी के अनुसार कि इस दौरान पीएम मोदी ब्रुनेई के सुल्तान के महल में उनके साथ लंच भी करेंगे। इस द्विपक्षीय वार्ता के बाद वह सिंगापुर के दौरे पर रवाना हो जाएंगे।
वे राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। पीएम सिंगापुर के कारोबारी समुदाय के नेताओं से भी मिलेंगे। इससे पहले उन्होंने सुल्तान बोल्किया के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने व्यापक विषयों पर चर्चा की। दोनों के बीच व्यापार, वाणिज्यिक संबंधों और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ाने के बारे में चर्चा की गई।