नई दिल्ली – राजस्थान के जयपुर में एक निजी अस्पताल के वार्ड में अचानक पैंथर घुस गया। इस दौरान हड़कंप मच गया। जैसे ही पता चला तो मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पैंथर को अस्पताल के वार्ड में घुसने देखा जा सकता है। घटना के समय वार्ड में कोई मरीज मौजूद नहीं था, लेकिन अन्य वार्डों में मरीज भर्ती थे। अस्पताल के अन्य वार्डों में मरीज और उनके परिजन मौजूद थे।
उन्हें जब पता चला कि अस्पताल में पैंथर घुस आया है तो लोगों में डर फैल गया। जानकारी के अनुसार यह मामला जयपुर के चौमू इलाके में स्थित धमोड़ अस्पताल में बीती रात करीब 2 बजे का है। यहां अस्पताल के वार्ड में कहीं से अचानक पैंथर घुस आया। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में पैंथर को स्पष्ट रूप से वार्ड में घूमते देखा जा सकता है। हालांकि गनीमत रही कि उस समय वार्ड खाली था, जिससे कोई घटना नहीं हुई।
अस्पताल प्रशासन ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी। इसके बाद चौमू पुलिस स्टेशन के SHO प्रदीप शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भी बुला लिया। इसी बीच पैंथर कुछ देर बाद खिड़की के रास्ते से अस्पताल से बाहर निकलकर पीछे झाड़ियों में चला गया। जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करती, तब तक पैंथर वहां से ओझल हो चुका था।