
नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली में नागलोई-नजफगढ़ रोड पर एक बस में बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया नांगलोई में डीटीसी क्लस्टर बस में बम की सूचना के बाद आनन-फानन में बॉम्ब डिस्पोजल स्कॉड को बुलाया गया। सूचना में कहा गया था कि नरेला से नांगलोई चलने वाली रूट नंबर 961 क्लस्टर बस में एक बैग बरामद हुआ है, जिसमें टाइमर बम जैसा दिखने वाला कुछ संदिग्ध सामान मिला है। कॉल करने वाला बस का कंडक्टर मेवान सिंह था और ड्राइवर का नाम सुनील कुमार था।
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दमकल और बॉम्ब स्कॉड को मौके पर बुलाया गया और बॉम्ब स्कॉड की टीम ने संदिग्ध दिखने वाले टाइमर बैग की जांच की। बॉम्ब डिस्पोजल स्कॉड ने भी किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं की है। बस में कुछ भी विस्फोटक नहीं मिला है। बीती रात ये खबर सामने आई कि बस नंबर DL 1PD 0736 रूट 961, नजफगढ़ से नरेला जाने वाली क्लस्टर बस में संदिग्ध सामान मिला है।
ड्राइवर ने सावधानी से वाहन को सड़क के एक खाली हिस्से में खड़ा कर दिया और कंडक्टर ने वाहन को खाली कर दिया। इसके बाद SHO रणहौला और टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की। सूचना पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध उपकरण काले कागज में लिपटे सर्किट बोर्ड थे और किसी तरह का विस्फोटक नहीं मिला।