नीद की झपकी आने से हुआ सड़क हादसा, स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे
कन्नौजः एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। एक फंक्शन से अपने घर लौट रहे डाक्टरों के साथ भयानक सड़क हादसा हो गया जिससे 5 की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तिरवा में बुधवार तड़के 3.30 बजे हुआ। 100 की स्पीड में चल रही स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर दो पलटी खाते हुए दूसरी लेन में आ गई। फिर ट्रक ने स्कार्पियो को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो कई मीटर तक घिसटती चली गई। स्कार्पियो में 6 लोग सवार थे जिनमें 5 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। मरने वाले सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे। मंगलवार को एक शादी में शामिल होकर लखनऊ से लौट रहे थे। लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
जानकारी मुताबिक, हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आने और ओवर स्पीड बताई जा रही है। स्कार्पियो ने पहले डिवाइडर को तोड़ा फिर कई पलटी खाते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। सभी को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 5 डॉक्टरों को मृत घोषित कर दिया। एक गंभीर घायल को भर्ती किया गया है।
मरने वालों की पहचान अनिरुद्ध वर्मा (29) निवासी A 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा, संतोष कुमार मोर्य निवासी राजपुरा भदोही संत रविदास नगर, अरुण कुमार निवासी- तेरा मल मोतीपुर कन्नौज, नरदेव निवासी नवाबगंज, बरेली तथा राकेश कुमार निवासी जीवनपुर, बिजनौर के तौर पर हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टामार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।