नई दिल्ली – एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित एयरपोर्ट पर गुरुवार को हड़कंप मच गया। बम की खबर के बाद इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। बम की खबर की वजह से पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से आई एयर इंडिया फ्लाइट में बम होने की खबर मिली, जिसके बाद आनन-फानन में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। अभी तक विमान से यात्रियों को बाहर निकालने की जानकारी भी सामने नहीं आई है।
एयरपोर्ट की तरफ से बताया गया कि एयर इंडिया फ्लाइट 657 तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी है। फिलहाल विमान को आइसोलेशन बे में रखा गया है। यात्रियों को जल्द ही विमान से बाहर निकाला जाएगा। आइसोलेशन बे में विमान को रखने की वजह से बाकी के विमानों को उससे खतरा नहीं है। फिलहाल ये जांच की जा रही है कि बम की खबर कहीं अफवाह तो नहीं है।