नई दिल्लीः दिल्ली के चांदनी चौक में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी करवाई की है। NCB ने चांदनी चौक में 3 जगहों रेड की है। छापेमारी में NCB ने एक हवाला ऑपरेटर से चार करोड़ रुपये से अधिक की कैश बरामद किए हैं। एनसीबी ने मंगलवार को बताया कि यह रेड पिछले महीने 82 किलोग्राम कोकीन बरामदगी मामले के तहत की गई। दिल्ली में कोकीन की यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी थी।
एनसीबी ने कहा कि नकदी को जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। एनसीबी ने सोमवार को चांदनी चौक के व्यस्त बाजार क्षेत्र में तीन स्थानों पर छापेमारी कर तलाशी ली और 4.64 करोड़ रुपये नकद बरामद किए तथा डिजिटल उपकरण, दस्तावेज जब्त किए एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है।
बता दें एनसीपी को कोकीन केस की जांच जांच के दौरान विदेश में रहने वाले लोगों के एक गिरोह का पता चला। जिससे पता चला कि वह चांदनी चौक के हवाला ऑपरेटरों से पैसों का लेनदेन करते हैं। जांच में ये भी पता चला है कि यह सिंडिकेट कूरियर, छोटी कार्गो सेवाओं के माध्यम से विदेश में बैठे लोगों के गिरोह चलता है, इस मामले में शामिल लोग मुख्य रूप से ‘हवाला ऑपरेटर’ हैं और एक-दूसरे के लिए गुमनाम रहते थे।
एनसीबी ने बताया कि विदेश में बैठे लोगों के एक समूह द्वारा कोकीन की तस्करी से जुड़े धन के हस्तांतरण में कुछ हवाला कारोबारियों के नाम सामने आए हैं। बता दे कि एनसीबी ने 14 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी के जनकपुरी और नांगलोई इलाकों में तलाशी के बाद 82.53 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी।