गाड़ी के उड़े परखच्चे, काफी मशक्कत ने निकाले गए शव
तमिलनाडुः तिरुवल्लूर में चेन्नई-तिरुपति राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक और एसयूवी कार की टक्कर में 5 छात्रों की मौत हो गई। जबकि इस घटना में 2 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा हैकि एसयूवी में सवार होकर 7 छात्र चेन्नई-तिरुथानी हाईवे से जा रहे थे। इस दौरान ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में 7 में से 5 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार ये छात्र एक निजी विश्वविद्यालय के हैं। पुलिस के मुताबिक हादसे की सूचना मिलने के बाद बचाव दल और कनागमचतिरम पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दुर्घटना के कारण एसयूवी पूरी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची टीम को शव बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
घायल दो लोगों को इलाज के लिए तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा। हादसे के बाद कनकम्माचत्रम पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पांचों छात्रों की पहचान कर ली गई है,आगे की जांच जारी है।