चमोलीः पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। इसी बीच बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के कई स्थानों में पहाड़ी से भारी मलबा गिर रहा है। जिससे मार्ग बंद हो गया है। वहीं भारी संख्या में यात्रियों को मार्ग बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल वीरवार की देर रात से शुरू हुई भारी बारिश से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से जगह-जगह मलबा गिर रहा है। रोड पर कई बड़े पत्थर होने के चलते बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले यात्रियों के वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं। वहीं बद्रीनाथ हाईवे नन्दप्रयाग, पागल नाला, गुलाब कोटी, कंचन गंगा में भारी मलबा बोल्डर आने से बंद है। प्रशासन ने इन सभी जगहों में सड़क में आए मलबे को हटाने के लिए मशीन लगा दी हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं बीआरओ ने सभी जगह में मशीनों के माध्यम से सड़क सुचारु करने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन यातायात बहाल होने में कुछ घंटे का समय लग सकता है।