नई दिल्लीः इन दिनों पावर स्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर सुर्खियों में दिखाई दे रहै हैं। इसी बीच एक बूरी खबर सामने आई है। पुष्पा 2 सिनेमाघरों में भौकाल मचा रही है। 3 साल के बाद सिनेमाघरों में लौटी ‘पुष्पा’ के लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है।पावर स्टार अल्लू अर्जुन के फैंस थियेटर्स के बाहर जश्न मना रहै है। लेकिन इसी बीच अल्लू के फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की मौत तक हो गई।
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के संध्या थियेटर में अल्लू की फिल्म पुष्पा 2 का प्रीमियर शो रखा गया था। इसी दौरान अल्लू अर्जून के फैंस को सुनने को आया कि अल्लू वहीं पहुंचे हैं। इसी दौरान अपने फेवरेट एक्टर को देखने के लिए लोग ऐसे उमड़े कि वहां पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृत्क महिला की पहचान दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती के तौर पर हुई है। जैसे ही अल्लू वहां पर आए एक्टर को देखने के लिए फैंस में भगदड़ मच गई। थियेटर गेट्स से अंदर जाने के लिए लोगों में धक्का मुक्की होने लगी। इस भगदड़ में रेवती और उसका बेटा बेसुध हो गए। जिस दौरान 9 साल का श्री तेज बेकाबू भीड़ में दब गया। वहां मौजूद पुलिस ने तुरंत मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया जहां पर रेवती को मृत घोषित किया गया और उनके बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
कैसी है अल्लू अर्जुन की फिल्म
पुष्पा 2 की बात करें तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है। लोग इस फिल्म का मिडनाइट शोज को फैंस ने काफी एंजॉय किया। सोशल मीडिया पर फैंस थियेटर्स के अंदर से फिल्म के सीन्स वायरल कर रहे हैं। फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।