नई दिल्ली : रनहोला इलाके में करंट लगने से 13 वर्षीय नाबालिक की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक पीसीआर कॉल के जरिए थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद लोकल थाना पुलिस की टीम मौके पहुंची।
पीड़ित युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार मृतक किशोर कोटला विहार फेज-2 में क्रिकेट खेल रहा था। जब वह बॉल लेने गया तो उसे लोहे के खंभे से करंट लग गया।
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत पीसीआर वैन से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धारा 106(1) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।