
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। कल कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे नदी-नाले-तालाब सभी उफान पर आ गए। सबसे ज्यादा बारिश नर्मदापुरम के पिपरिया में हुई। दूसरी तरफ भारी बारिश की वजह से सतपुड़ा डैम के 14 में से 11 गेट को खोल दिया गया। मौसम विभाग ने आज सोमवार को भी प्रदेश के 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. कई गांवों के रास्ते बंद हो गए तो वहीं घरों और मकानों में भी पानी घुसने की वजह से नुकसान का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को भी 36 जिलों में भारी और तेज बारिश होगी. रायसेन, श्योपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला में भारी बारिश का ऑरेंट अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी सोमवार सहित अगले चार दिन बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार कल 23 जुलाई को प्रदेश के रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, दमोह, सिवनी और मंडला बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।