नई दिल्ली : रेस्टोरेंट में आग लगने खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार को एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद जान बचाने के लिए लोग रेस्टोरेंट की छत पर चढ़ गए। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। जानकारी के मुताबिक राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित जंगल जंबूर रेस्टोरेंट में आग लगी है। यह रेस्टोरेंट इमारत की पहली मंजिल पर स्थित है। इसमें करीब दोपहर दो बजकर 14 मिनट पर आग लगी थी।