वडोदरा। गुजरात के वडोदरा के कोयली इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) रिफाइनरी में दोपहर बड़ा धमाका हो गया। विस्फोट के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 2 कर्मचारियों के घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि IOCL रिफाइनरी के स्टोरेज टैंक में ये विस्फोट हुआ है। विस्फोट के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार देखा गया।
आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल
आग लगने के बाद आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल है। आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कंपनी के स्थानीय अधिकारी मौके पर
वडोदरा के जिला कलेक्टर बिजल शाह ने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब 3.50 बजे हुआ है। वडोदरा के कोयली इलाके में स्थित IOCL रिफाइनरी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भारत सरकार का उपक्रम है। आग लगने के घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय अधिकारी मौजूद हैं।