बिहार – छपरा जिले में एक बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां इशुआपुर में महावीर मेला के दौरान करकटनुमा छज्जा गिर गया। जानकारी के अनुसार इशुआपुर मेला में ऑर्केस्टा बुलाया गया था। हजारों की भीड़ जुटी थी।इस दौरान एक घर का छज्जा गिर गया, जिससे 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मेले के दौरान लोग करकटनुमा छज्जे पर खड़े होकर आर्केस्ट्रा देख रहे थे तभी अचानक छज्जा गिर गया और लोग अचानक गिर पड़े। छज्जा टूटने से सभी लोग जमीन पर गिर गए। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई है।