मुबंईः महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए मतों की गिनती शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। शुरुआती रुझानों में बीजेपी नीत महायुति आगे बढ़ गई है। जबकि सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) पीछे है। हालांकि दोनों प्रमुख गठबंधनों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं। चुनाव आयोग के अधिकारी के मुताबिक, राज्य के सभी मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई।
महराष्ट्र में शुरूआती रूझानों में एनडीए 218 और इंडिया 49 पर आगे चल रही है। जबकि अन्य 21 सीटों पर आगे चल रही है। अजित पवार बारामती सीट से लगातार आगे चल रहे हैं। वहीं शरद पवार के पोते रोहित पवार आगे हैं। खास बात है कि मुंबा विधानसभा सीट से शाइना एनसी पीछे चल रही हैं। नाना पटोले भी काफी आगे चल रहे हैं। एकनाथ शिंदे आगे चल रहे हैं। लातूर सीट से रितेश देशमुख के भाई और विलासराव देशमुख के बेटे पीछे चल रहे हैं।