Khan Sir Patna: बिहार के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर बीमार हो गए हैं। खान सर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अस्पताल में भर्ती नजर आ रहे हैं और उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक खान सर की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
छात्रों के समर्थन में उतरे थे खान सर
बीते शुक्रवार को Khan Sir ने पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद उनका खुलकर समर्थन किया था। वह पटना के गर्दनीबाग इलाके में आंदोलनकारी छात्रों के धरने में शामिल हुए थे। ये अभ्यर्थी 13 दिसंबर को होने वाली बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, बीपीएससी ने परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी बदलाव से इंकार किया है।
गिरफ्तारी की मिली थी अफवाहें
इस आंदोलन के दौरान खान सर की गिरफ्तारी का भी दावा किया गया था। खान सर के कोचिंग संस्थान खान ग्लोबल स्टडीज ने गिरफ्तारी की खबर दी थी, लेकिन पुलिस ने बाद में इस दावे का खंडन किया।