नई दिल्लीः मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से फिल्म रिलीज से पहले ही मुश्किलों में घिरती नज़र आ रही है। अब इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने इस फिल्म का विरोध किया और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से इसकी समीक्षा करने के लिए किया है उन्होंने चिंता व्यक्त की कि है कि इस फिल्म में सिख समुदाय को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि कंगना रनौत की नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लेकिन इसके रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर पंजाब में विवाद शुरू हो गया है। फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा और शिरोमणि अकाली दल के नेता के वरिष्ठ नेता करनैल सिंह पीर मोहम्मद के बाद बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी फिल्म में सिखों की भूमिका को गलत दिखाने को लेकर विरोध किया है।
आपको बता दें कि फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा और शिअद के वरिष्ठ नेता करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने पंजाब में फिल्म इमरजेंसी के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अगर फिल्म रिलीज होती है तो इससे प्रदेश के हालात और कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है.