जोधपुरः प्रतिदिन सड़कों पर हादसों की घटनाएं सामने आती ही रहती हैं। इन हादसों में ज्यादातर लोग अपनी लापरवाही के कारण हादसे का शिकार होते हैं। ऐसा ही मामला झालामंड में सामने आया है जहां, 2 युवकों को सड़क पर आपस में मजाक-मस्ती भारी पड़ गई और सड़क हादसा हो गया।
सड़क पर मजाक-मस्ती पड़ी भारी, हुआ हादसा#cheating #TriptiiDimri #AlluArjun https://t.co/Q79cQfIaQz pic.twitter.com/yrk0LqlWHZ
— Encounter India (@Encounter_India) December 7, 2024
जानकारी मुताबिक, रात को दो युवक आपस में मजाक कर रहे थे। इस दौरान वह सड़क पर आ गए। एक आगे भाग रहा था, वहीं दूसरा उसे पकड़ने के लिए पीछे भागा। दोनों एक पोल के सहारे डिवाइडर पर खड़े हो गए। एक दूसरे को पकड़ने की होड़ में डिवाइडर से उतरकर एक युवक सड़क के दूसरी तरफ भागने लगा इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने युवक को चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया।
बाद में आनन-फानन मेें आसपास के लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि एम्स में उसकी हालत गंभीर है। इसका एक फुटेज भी सामने आया जिसमें दिख रहा है कि युवक मजाक-मस्ती कर रहे थे और दौड़ते हुए सड़क पर आ गए। इस मामले में अभी कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।