
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान्स 1 दिसंबर से महंगे हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी जियो कंपनी के पास कई ऐसे सस्ते प्लान मौजूद हैं, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS के साथ ही ढेरों सुविधाएं दी जा रही हैं। अगर आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं और आप खुद के लिए लंबी वैलिडिटी वाला प्लान खोज रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।
जियो का ये प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है। तो आईये इस प्लान के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। रिलायंस जियो कंपनी का ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, इस प्लान में ग्राहकों को कुल 1000 एसएमएस ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए टोटल 6 GB डेटा मिल रहा है।
इस प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें लोगों को बातचीत करने के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा प्लान में आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
रिलायंस जियो का ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा साबित हो सकता है, जिन्हें केवल अपने नंबर को चालू रखने के लिए कोई सस्ता प्लान चाहिए। यदि आप भी कोई ऐसा प्लान खोज रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
