
पंजाब (जालंधर): वैसे तो भारतीय Railway अपने विशाल नेटवर्क के लिए जाना जाता है। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जो भारतीय रेलवे के लिए काफी परेशानी का कारण बन जाती हैं। एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसने एक बार फिर भारतीय रेलवे पर सवाल खड़े कर दिए है।
Railway की बड़ी लापरवाही: Jalandhar से Amritsar जा रही ट्रेन रास्ते से भटकी, टला बड़ा हादसा#Railway #Jalandhar #Amritsar #BreakingNews #IRCTC pic.twitter.com/9fSlRO5xX0
— Encounter India (@Encounter_India) September 19, 2024
Jalandhar से Amritsar जा रही ट्रेन रास्ते से भटकी, टला बड़ा हादसा 😲#JalandharNews #trainAccident #JalandharCity #Exclusive #Kolkata #SinghamAgain #Ramayana #HrithikRoshan #TwitterX pic.twitter.com/yYn9CWLk0t
— Encounter India (@Encounter_India) September 19, 2024
दरअसल Kolkata से Amritsar जा रही ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। हैरानी की बात यह है कि ट्रेन करीब 30 मिनट तक जालंधर स्टेशन से गलत दिशा में चलती रही। नकोदर जंक्शन पर 30 मिनट बाद ड्राइवर को पता चला। इसके बाद इंजन बदला गया और ट्रेन को वापिस लाया गया। इस बीच ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर सवाल भी उठाए है।