
नई दिल्लीः Apple के नए आईफोन 16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। इसे खरीदने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। दिल्ली और मुंबई के एपल स्टोरों के बाहर तो लोग कल से ही लंबी लाइन लगाए खड़े हैं। एपल ने अपने नए iPhone 16 सीरीज को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। हर साल की तरह इस बार भी नए आईफोन को खरीदने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस सीरीज में चार फोन हैं iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Plus
iPhone 16 सीरीज मोबाइल की कीमत और ऑफर
iPhone 16 128GB: ₹79,900 256GB: ₹89,900 512GB: ₹1,09,900
iPhone 16 Plus 128GB: ₹89,900 256GB: ₹99,900 512GB: ₹1,11,900
iPhone 16 Pro 128GB: ₹1,19,900 256GB: ₹1,29,900 512GB: ₹1,49,900 1TB: ₹1,69,900
iPhone 16 Pro Max 256GB: ₹1,44,900 512GB: ₹1,64,900 1TB: ₹1,84,900