नई दिल्ली। झारखंड के हजारीबाग चौपारण थाना क्षेत्र की दनुआ घाटी में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. घाटी में देर रात करीब 10 बजे एक गैस टैंकर पलट गया. गैस टैंकर हथिया बाबा घाटी के ढलान में अनियंत्रित हो गया था, जिसके बाद टैंकर पूरी तरह पलट गया. हादसे के बाद टैंकर में आग गई जो, जो देखते ही देखते भीषण हो गई. इससे टैंकर समेत 4 गाड़ियां जलकर राख हो गयीं. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी.
हादसे के बाद टैंकर धू-धूकर जलने लगी. साथ ही आग ने अपनी चपेट आधा दर्जन से अधिक ट्रकों को भी ले लिया. टैंकर पर लगी आग की चपेट में आकर वे सब भी जलने लगे. वहीं, आग लगने के बाद जीटी रोड में अफरा-तफरी मच गई.
घटना की पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. जो खबरे आ रही है उसके मुताबिक आग लगने के बाद टैंकर में विस्फोट भी हो गया, जिसकी चपेट में कई और वाहन आ गये हैं. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और घाटी के 10 किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया.
वहीं, हादसे में कुछ लोगों को मौत की भी खबर है, लेकिन इसकी अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. जबकि, कुछ लोग घायल हो गये हैं. जिन्हें पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए बाराचट्टी बिहार भेज दिया है. इतना बड़ा सड़क हादसा कैसे हो गया, टैंकर कैसे अनियंत्रित हो गया इसकी जानकारी नहीं मिली है.
इसके अलावा ये भी जानकारी मिली है कि पुलिस ने एहतियातन झारखंड बिहार सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट को बंद कर दिया है. यहां से राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों को फिलहाल रोक दिया गया है. पूरे इलाके में पुलिस तैनात है
.