नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली से एक ‘हिट एंड रन’ का मामला सामना आया है। जहां, कार सवार ने ड्यूटी पर तैनात दिल्ली यातायात पुलिस के दो कर्मियों को टक्कर मारने के बाद करीब 20 मीटर तक घसीटा। जिसका वीडियो सामने आया है। अधिकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम करीब पौने आठ बजे वेदांत देशिका मार्ग के पास बेर सराय ‘ट्रैफिक लाइट’ पर हुई।
Hooliganism in the capital, 2 traffic policemen hanging on the bonnet of the car, dragged for 20 meters, VIDEO VIRAL#retire #BabyJohn #Jadeja #BB18BELONGSTOKARAN#DelhiPolice #Crime pic.twitter.com/4hgBTlmRUM
— Encounter India (@Encounter_India) November 3, 2024
अधिकारी ने कहा, एएसआई प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश को आई चोटें मामूली हैं, लेकिन उन्हें जान से मारने की मंशा थी। हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया, किशनगढ़ पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि एक अज्ञात वाहन ने ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मियों को टक्कर मार दी है और चालक मौके से फरार हो गया है।
एक टीम तुरंत घटनास्थल पर भेजी गई और जहां उन्हें पता चला कि घायल कर्मियों को पीसीआर वैन द्वारा सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि टीम अस्पताल पहुंची और पाया कि सहायक उप-निरीक्षक (ASI) प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान होश में हैं और उनकी हालत स्थिर है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने अपने बयान में कहा है कि वे नियमित प्रक्रिया के तहत यातायात उल्लंघन को लेकर चालान काट रहे थे। शाम करीब पौने आठ बजे एक कार ने लाल बत्ती पार की और जब शैलेश ने रुकने का इशारा किया, तो कार चालक पहले तो ठहरा, लेकिन तुरंत ही दोनों कर्मियों को वाहन से टक्कर मार उन्हें करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए तेजी से भाग गया। पुलिस ने कहा कि उसने वाहन मालिक की पहचान कर ली है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।