हिमाचलः मशहूर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रही हैं। अब हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जगत नेगी ने कंगना रनौत के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी कर दी है।
कांग्रेस नेता जगत नेगी ने हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में कहा कि कंगना रनौत हिमाचल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा तब किया था जब सब कुछ शांत हो गया था क्योंकि बारिश के बीच उनको नहीं आना था। अगर वो आतीं तो उनका मेकअप धुल जाता फिर लोग उन्हें पहचान नहीं पाते कि वे कंगना है या उनकी मां।