पौड: महाराष्ट्र के पुणे में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने का मामला सामने आया है। यह घटना पुणे के पौड इलाके में हुई है। जहां प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस घटना की दिल दहलाने वाली वीडियो भी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर मुंबई की ग्लोबल कंपनी का था।
माना जा रहा है कि हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हुआ। हादसे के पीछे भारी बारिश को भी वजह माना जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य चालू कर दिया गया है। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत चार लोग सवार थे। फिलहाल पायलट सुरक्षित है, हादसे में अभी तक दो लोगों के घायल होने की सूचना है।