नई दिल्ली: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर के बाद ऑटो 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा रविवार सुबह करीब 9:30 बजे दनुआ घाटी में हुआ। पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, जिससे ऑटो खाई में जा गिरा। ऑटो में कुल 13 लोग सवार थे, जो बिहार जा रहे थे। टक्कर के बाद ट्रक ने कुछ और वाहनों को भी टक्कर मारी, लेकिन उन वाहनों में कोई हताहत नहीं हुआ।
घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया, जिससे घायलों की जान बचाई जा सकी।
यह क्षेत्र पहले भी सड़क दुर्घटनाओं के लिए जाना जाता है। दो महीने पहले ही झारखंड के गढ़वा में ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जिसमें ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।
यह दुखद घटना एक बार फिर से तेज रफ्तार वाहनों और असुरक्षित ड्राइविंग की ओर ध्यान आकर्षित करती है, जो लोगों की जान पर भारी पड़ रही है।