
नई दिल्ली: ट्रेन में कई बार मारपीट, लड़ाई झगड़े और बवाल देखने को मिलते हैं लेकिन एक पुलिसकर्मी और आर्मी के जवान के बीच शायद ही कभी गर्मागर्म बहस देखने को मिली। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें RPF और आर्मी जवान के बीच तीखी नोकझोक हो रही है और दोनों ट्रेन में ही एक दूसरे के साथ तू-तू मैं-मैं कर रहे हैं। वायरल वीडियो अमृतसर एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। आर्मी जवान ट्रेन में मौजूद RPF जवान पर आरोप लगा रहा है कि उसने एक शख्स से 200 रुपये वसूले हैं। वायरल वीडियो में आर्मी मैन, पुलिस वाले पर आरोप लगाता है कि उसने पैसेंजर से 200 रुपये लिए है। यह सुनकर पुलिस वाला भड़क जाता है और उससे पुछने को कहता है। जब आर्मी का जवान उस शख्स से ये बात बुलवाता है कि पुलिस वाले ने सच में 200 रुपये लिए तो, पुलिस वाला उस पैसेंजर को ही नशे में बताने लगता है।
वह कहता है कि शराबी और नशेड़ी है। जिसके जवाब में आर्मी मैन कहता है कि वो नशे में है, इसका मतलब ये नहीं कि आप उसके सारे पैसे छीन लें। लेकिन पुलिस वाला खुद को लगातार भड़के हुए अंदाज में खुद को बेकसूर बता रहा होता है। इस दौरान वह पैसेंजर भी पुलिस वाले पर मारने का आरोप लगाने लगता है।
जिसके बाद पुलिस वाला आर्मी मैन से पूछता है कि उसके पास क्या सबूत है कि उसने पैसे लिए है। फिर पुलिस वाला उस पैसेंजर को पकड़ने लगता है। जिस पर आर्मी मैन उसे पैसेंजर को मारने से मना करता है। तो पुलिस वाला उसे कहता है कि आप मुझे मत बताइए कि क्या करना चाहिए। फिर भी आर्मी का जवान लगातार पुलिस वाले से यही पूछता रहता है कि पहले ये बताओ कि पैसे क्यों लिए?
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पुलिस वाले को सेना के एक जवान ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उसने गलत व्यक्ति से पंगा ले लिया। एक अन्य ने लिखा कि ₹200 के लिए इतना हंगामा? भाई, इनका भी यूपीआई चालू करवा दो, डायरेक्ट अकाउंट में डाल देंगे।