नई दिल्लीः देश में सड़क दर्घटना में होने वाली मोतों को देखते हुए सस्ते हेलमेंट बेचने वालों को खिलाफ सख्त कर्यवाई करने का फैसला किया है। सरकार जल्द ही नकली ओर घटीया हेलमेंट बनाने वाली कंपनी ओर एस बेचने वाले सेसर्स एक्शन लेगी। सस्ते ओर घटिया हेलमेट एक्सीडेंट के दौरान फेल हो जाते हैं और प्रयाप्त सुरक्षा नहीं प्रदान करते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में राज्यों को पत्र भेजे हैं, जिनमें सभी जिला अधिकारियों और मजिस्ट्रेट को कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पत्र में कहा गया है कि बिना BIS लाइसेंस और फेक ISI मार्क के हेलमेट बनाने वालों और बेचने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जरूरत है, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।