प्री जनमंच की तर्ज पर किया जाएगा लोगों की समस्याओं का समाधान – डीसी
केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी दी जाएगी जानकारी
ऊना/सुशील पंडित: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला में ऊना में आज से सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्री-जनमंच की तर्ज पर विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि 20 से 25 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे सुशासन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करना है।
राघव शर्मा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ई-श्रम, ई-पोर्टल, हिमकेयर, आधार जैसी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सभी विभाग विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मुहैया करवाएंगे, ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का पूर्ण लाभ उठा सके।