
नई दिल्ली – मध्य प्रदेश के भोपाल में तेज रफ्तार चलती कार में युवतियों का स्टंट करते एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे कार के दरवाजों पर झूमती नजर आ रही है, इस दौरान पीछे चल रही कार में बैठें शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर किए गए स्टंट का वीडियो अब वायरल हो गया है।
चलती कार में युवतियां कर रही थी स्टंट, वीडियो हुआ वायरलhttps://t.co/XTKWiO8wVT#news #BreakingNew pic.twitter.com/Qff2Fp0CQa
— Encounter India (@Encounter_India) September 19, 2024
पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी हुई है। वीडियो में दिख रहा है कि एयरपोर्ट रोड पर रात के समय तेज रफ्तार कार की खिड़की से दो युवतियां बाहर निकलकर स्टंट कर रही हैं. पीछे चल रहे राहगीरों ने मोबाइल कैमरे में इस पूरे स्टंट को कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 27 सेकंड का वीडियो अब पुलिस के पास पहुंच चुका है।
फिलहाल पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर स्टंटबाज युवतियों की तलाश कर रही है। इस दौरान युवतियों को हादसे का जरा भी डर नजर नहीं। ऐसे में युवतियों का स्टंट न सिर्फ उनकी जान को जोखिम में डाल रहा है, बल्कि रोड पर चलने वाले अन्य वाहनों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता था।