सीकरः यहां एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक युवती को डरा धमकार युवक द्वारा दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद युवती ने परिजनों को बताया जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी देते पीड़ित युवती ने बताया कि आरोपी हंसराज ने उसे कॉल कर धमकी दी कि तुम मेरे साथ चलो वरना तुम्हारे भाई को स्कूल से उठाकर ले जाऊंगा और जान से मार दूंगा। हंसराज ने युवती के पिता को भी जान से मारने की धमकी दी। युवक ने कहा कि यह बात किसी को बताई तो जान से मार दूंगा। डर के मारे युवती ने घर पर कुछ भी नहीं बताया। इसके बाद आरोपी युवक उसे अपने साथ लेकर चला गया और युवती के साथ रेप किया गया।
जब युवती ने मना किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट भी की। हंसराज ने 4 महीने पहले भी युवती के साथ डरा धमकाकर रेप किया था और उसे प्रेग्नेंट कर दिया था। तब डर के मारे युवती ने घर वालों से कुछ भी नहीं कहा था। अब तंग आकर युवती ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।