शहडोल: जिले के ब्यौहारी क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ग्रामीण को पड़ोसी की बाइक लेकर जाना महंगा पड़ा। उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। दरअसल दो युवकों के बीच बाइक लेनदेन को लेकर एक मामूली विवाद हो गया, यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने दोस्त की पत्थर मारकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
साथ बैठकर दोनों ने पी शराब
दरअसल, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम साखी बंधा टोला के रहने वाले रमेश कोल नामक व्यक्ति के घर पड़ोस में रहने वाला बिज्जू पंडित अपने दो अन्य साथियों के साथ आया। सभी ने आपस में मिलकर शराब भी पी। इस दौरान रमेश, बिज्जू की बाइक लेकर मार्केट की ओर चला गया। काफी देर तक रमेश, बिज्जू की बाइक लेकर वापस नहीं आया तो नाराज बिज्जू उसे ढूंढने निकल पड़ा। तभी सीधी रोड बंधा के पास रमेश बाइक से घूमता मिला ओर वहां दोनों में बाइक को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान बिज्जू ने रमेश पर पत्थर से हमला कर दिया। वहीं पत्थर से चोट लगने के बाद रमेश की मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार
इस घटना घटना को अंजाम देने के बाद घटना स्थल पर ही मृत अवस्था में रमेश को छोड़कर बिज्जू मौके से फरार हो गया। काफी देर तक रमेश के घर न लोटने के बाद उसके परिजन उसे खोजते हुए बंधा टोला साखी की ओर गए। यहां उन्होंने देखा कि रमेश खून से लतपथ हालत में मृत पड़ा हुआ था।
मामले की जांच जारी
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ब्यौहारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की पत्थर मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।