नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के टैगोर गॉर्डन स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने कहा कि 60 वर्षीय मृतक चंद्र प्रकाश डावर सुभाष नगर का रहने वाला था और मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक के शव को डीडीयू अस्पताल में पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि हादसे के चलते कुछ देर के लिए सेवाएं प्रभावित रहीं, लेकिन बाद में ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। शुक्रवार को ही दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर तकनीकी दिक्कतों के चलते बाधा आई।
ट्रेन का संचालन प्रभावित रहा, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर तकनीकी खामी के चलते पूरी येलो लाइन पर यातायात प्रभावित रहा। एक्स पर किए गए एक पोस्ट में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि रात के 8.20 बजे के करीब राजीव चौक से कश्मीरी गेट के बीच ट्रेन सेवा बाधित रही। हालांकि 10 मिनट बाद ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई और तकनीकी खामी वाली ट्रेन को सेवा से हटा दिया गया।