डैम में डूबे एक ही परिवार के पांच लोग, सभी की मौत

Innocent Heart School

महाराष्ट्रः  महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के इगतपुरी तालुका में मंगलवार को एक बांध में डूबने के बाद चार नाबालिगों समेत पांच लोगों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना भवाली डैम में दोपहर के समय हुई। भवाली डैम में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष थे। सभी लोग नासिक के रहने वाले हैं और एक ही परिवार से थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्हें बचाने के लिए अभियान चलाया। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय निवासियों की मदद से बाद में पांचों लोगों के शव बाहर निकालकर इगतपुरी ग्रामीण अस्पताल भेजे गए। मृतकों की पहचान इकरा दिलदार खान , नाजिया इमरान खान , मिस्बाह दिलदार खान , अनस खान दिलदार खान  और हनीफ अहमद शेख के रूप में हुई है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के बाद उनके परिजनों का बयान दर्ज किया। 

See also  भारतीय अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को धरती पर वापसी में अभी और करना पड़ेगा इंतजार, नए कैप्सूल में लग रही देरी