
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक बार फिर से आग लग गई है। यह आग महाकुंभ के सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए टेंटों में लगी थी। आग ने कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है। राहत की बात रही है कि घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। महाकुंभ में अभी भीड़ का आना जारी हैं। वीकेंड के चलते लाखों लोग महाकुंभ में पहुंचे। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर रहे हैं। वीकेंड में भीड़ को देखते हुए महाकुंभ को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया हैं। प्रयागराज की सभी सीमाओं पर बाहर से आने वाली वाहनों को रोक दिया गया हैं।
मेले में जबरदस्त भीड़ के चलते गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में दिक्कत हुई। चश्मदीद ने बताया कि नोटों से भरा एक बैग सुरक्षित निकाला है, दो बैग जलने की आशंका है। नोटों से भरे बैग भी जले चश्मदीद ने बताया कि श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर में भी आग लगी। यहां से सभी लोग जा चुके थे। कुर्सी, टेंट, खाने का सामान जल गया। शिविर में नोटों के 3 बैग रखे थे, बताया जा रहा है कि एक बैग सुरक्षित रख लिया गया है। दो बैग के जलने की आशंका है। फायरकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे। भीड़ को मौके से हटाया गया। महाकुंभ में 28 दिन में आग की यह चौथी घटना है।