
जोधपुरः राजस्थान के जोधपुर शहर के शिकारगढ़ क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां बुजुर्ग एक महिला के साथ मारपीट कर रहा है। इस वीडियो की पुष्टि एनकाउंटर न्यूज चैनल ने नहीं की है। बताया जा रहा है कि यह घटना बनाड थाना क्षेत्र की है। जिसमें शबनम खान नामक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने बच्चों के साथ उपरी मंजिल में रहती हैं और उनके सास-ससुर निचली मंजिल पर रहते हैं।
महिला ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सास-ससुर ने उनके और बच्चों के साथ मारपीट की है और इसी घटना का वीडियो वायरल किया गया। वायरल वीडियो में महिला कह रही है, ‘अरे, मुझे मारा… मारा, मुझे मारा, अरे, मेरे बच्चों को मार रहा है… मेरे बच्चों को मार डालेगा’ ये शब्द एक चीख-पुकार हैं, जिसकी आवाज में डर और दहशत एक साथ दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त बुजुर्ग और उनकी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है। शबनम खान ने पुलिस को बताया कि प्रॉपर्टी को लेकर उसका अपने सास-ससुर के साथ विवाद चल रहा था। इसी की वजह से उसके ससुराल वाले उसे और उसके बच्चों को हमेशा परेशान करते हैं। इस मामले को लेकर मंडोर एसीपी नगेंद्र सिंह ने कहा कि यह प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा मामला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके लिए महिला का मेडिकल भी करवाया गया है।