रोहतक। देश भर में इस समय कभी हवाई जहाज को बम से उड़ाने की धमकी तो कभी ट्रेन को पलटाने की साजिश देखने को मिल रही है। इसी बीच रोहतक से दिल्ली जा रही सवारी रेल गाड़ी में विस्फोट हो गया। विस्फोट की वजह से एक बोगी में आग लग गई। जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जिससे चार यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे के बाद घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पाकर रेलवे पुलिस व स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रेलवे और पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में पता चला है कि कोई व्यक्ति गंधक-पोटाश लेकर जा रहा था और उससे ही विस्फोट हुआ है। दिल्ली से भी एक टीम मौके पर पहुंची और इस बारे में पूछताछ की। इसके अलावा एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके से जरुरी तथ्य जुटाए।
इस बारे में रेलवे पुलिस ने बम निरोधक टीम को भी सूचना दी है। पुलिस के अनुसार रोहतक रेलवे स्टेशन से सवारी गाड़ी करीब 4 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। जब ट्रेन सांपला स्टेशन के थोड़ा आगे बढ़ी, तभी अचानक एक बोगी में विस्फोट हो गया। जिससे ये हादसा हुए है। घटना के बाद तुरंत ट्रेन को रोक दिया गया और चालक ने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। इसी बीच रोहतक से भी आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और यात्रियों से पूछताछ की।