
नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित सीआरपीएफ के स्कूल के पास धमाका होने की खबर सामने आई है। धमाके के बाद घटनास्थल पर धुएं के गुब्बार को भी देखा गया है। धमाके के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और साथ ही एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूद है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक उन्हें कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। इस घटना में गनिमत यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम भी मौके पर मौजूद है। अभी तक यह पुष्टी नहीं हुई है कि यह धमाका किस वजह से हुआ है। पुलिस आसपास के इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि धमाके के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।