
मथुरा: थाना कोसीकलां क्षेत्र में पुलिस और आधा दर्जन अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाशों के मुठभेड़ का मामला सामने आया है। मुठभेड़ में 4 बदमाशों के पैरों में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने शातिरों बदमाशों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से चोरी किया स्क्रैप (करीब 7 टन) और भारी मात्रा में अवैध असलाह, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की बिना नंबर की वर्ना कार बरामद की है।
पुलिस ने घायल 4 बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया है। पकड़े गए बदमाशों ने 8 मार्च को चैन्नई से कुंडली स्क्रैप लेकर जा रहे ट्रक को लूटा था। ट्रक में करीब 55 लाख रुपए का स्क्रैप लोड था। मुठभेड़ में थाना प्रभारी कोसीकलां अजीत सिंह और एसओजी प्रभारी राकेश कुमार अपनी टीम के साथ रहे शामिल थे।