कोटाः सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं ताजा मामला कोटा से सामने आया है जहां, सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। किसान सुरेश कुमार की डंपर से इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि उसका चेहरा ही पिचक गया।
जानकारी मुताबिक, देर रात नांता थाना इलाके के पास गांव राजपुरा का रहने वाला सुरेश कुमार ट्रैक्टर में धान भरकर बूंदी कृषि उपज मंडी में बेचने जा रहा था कि किसान के ट्रैक्टर के पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली पलट गई जिससे धान सड़क पर फैल गया और सुरेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया।इस दौरान उसका चेहरा पिचक गया, आंत बाहर आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
नांता थाना के हेड कॉन्स्टेबल चैन सिंह ने बताया कि सुरेंद्र बुधवार रात को ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर राजपुरा से बूंदी मंडी के लिए निकला था। रात 11 बजे के आसपास डाबी रोड़ पर खड़ीपुर के आगे गिट्टी से भरे डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।