मध्यप्रेदशः उज्जैन में त्यागी महाराज के आश्रम जा रहे एक संत से बीजेपी नेता के भाई की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि संत गोपाल दास महाराज पर बीजेपी नेता सुल्तान सिंह शेखावत के छोटे भाई ने शराब के पैसों के लिए हमला किया है। महाराज को निर्वस्त्र कर पीटा गया है।
नागदा सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुना जिले के मुंगावली के रहने वाले गोपाल दास महाराज अक्सर बिरलाग्राम स्थित त्यागी महाराज के आश्रम में आते-जाते रहते हैं। दो दिन पहले भी आश्रम की ओर जा रहे थे, तभी बीसीआई कॉलोनी के जंगल नयन गांव में दो लोगों ने गोपाल दास महाराज को रोका। दोनों आरोपियों ने शराब के नशे में मारपीट की और शराब के लिए पैसे मांगे। जब गोपाल दास महाराज ने पैसे देने से इंकार कर तो दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।