
प्रतापगढ़ः जिला पुलिस ने चोरी और गुम हुए 55 मोबाइलों को जब्त किया है। जिसके बाद उन्हें मालिकों भी सौंपा जा रहा है। यह सभी मोबाइल या तो चोरी हुए थे या किसी कारण वंद गुम हो गए थे। इस मोबाइलों की कीमत 15 लाख रुपए से अधिक बनती है। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया। 55 मोबाइल में से कुल 31 मोबाइल कोतवाली पुलिस ने तलाशे है।
जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन मोबाइल गुम होने व चोरी की घटनाएं सामने आती है। अपराधियों द्वारा ऐसे मोबाइल का उपयोग भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा है।
इन बातों को संज्ञान में आते ही विशेष टीम का गठन कर खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया। विशेष टीम द्वारा सर्विलांस के जरिए तकनीकी मदद एवं संबंधित थाना के सहयोग से अलग-अलग स्थानों से 55 मोबाइल फोन को बरामद किया गया। मोबाइल बरामदगी के बाद उनके असली मालिकों का पता लगाकर उन्हें मोबाइल सौंप दिया गया है। मोबाइल चोरी को रोकने के लिए पुलिस का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा।