
नूरपुरः दराट हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित युवकों के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस थाना नूरपुर के सामने प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया। परिजनों का कहना है कि हमले को तीन दिन हो चुके है लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। इसलिए मजबूरन उन्हें पुलिस थाना नूरपुर घेरना प़ड़ा।
इस दौरान लोगों ने घटना में पुलिस कार्रवाई को लेकर सवालिया निशान लगाते पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने आरोपियों का पुतला भी जलाया। पीड़ित युवकों के परिजनों ने थाना में ज्ञापन देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। एएसपी नूरपुर धर्मचंद वर्मा ने बताया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।