
इंफालः CRPF जवान की ओर से साथियों पर फायरिंग कर फिर खुद को भी गोली मारने का मामला सामने आया है। घटना में 3 जवानों की मौत हो गई और 8 घायल हुए है। घायलों को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है। वीरवार रात 8:20 पर यह घटना घटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी हवलदार संजय कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से गोलीबारी की, जिसमें एक कॉन्स्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। आरोपी जवान CRPF की 120वीं बटालियन का सदस्य था। फिलहाल घटना के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, मामले में क्या वजह थी, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा। CRPF के अधिकारी कैंप में पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।