नई दिल्लीः कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस में कोरोना के संक्रमण से हड़कंप मच गया है। यहां अब कुल 182 छात्र कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जबकि गुरुवार तक ये आंकड़ा सिर्फ 66 था। कहा जा रहा है कि ये संख्या और भी बढ़ सकती है। खास बात ये है कि वायरस का संक्रमण ज्यादातर ऐसे छात्रों और स्टाफ में फैला है जिन्होंंने वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली थी। हाल ही में कॉलेज के कैंपस में फ्रेशर्स पार्टी हुई थी। इसके बाद से ही यहां से कोरोना के नए मरीज़ लगातार सामने आ रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले कुल 400 छात्रों में से लगभग 300 छात्रों की अब तक कोविड जांच हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, हो सकता है कि लगभग एक सप्ताह पहले हुए छात्रों के एक कार्यक्रम के दौरान संक्रमण फैला हो। धारवाड़ के उपायुक्त नितेश पाटिल ने गुरुवार को कहा था कि अब तक 66 छात्र संक्रमित हो चुके हैं। 300 छात्रों की जांच की जा चुकी है और बाकी 100 की भी जांच की जा रही है। साथ ही, लगभग 3,000 कर्मचारियों की भी जांच की जाएगी। संक्रमित पाए गए लोगों को क्वारंटीन में रख कर उनका इलाज किया जा रहा है।
हेल्थ कमिशनर डी रणदीप ने कहा है कि संक्रमित लोगों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी की क्या ये संक्रमण कोरोना के किसी नए वेरिएंट से तो नहीं फैला है। फिलहाल हॉस्टल से सभी छात्रों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।