नई दिल्ली : कश्मीर में 12 दिसम्बर को मैदानी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। कश्मीर और इसके आस-पास के इलाकों में अगले पांच दिन तक सर्द हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। जम्मू-कश्मीर में ठंड का प्रकोप जारी है। लगातार हो रही बर्फबारी ने स्थानीय लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
पहली बर्फबारी से कश्मीर के मैदानी इलाकों में लंबे समय से चल रहे सूखे से राहत मिली है, जिससे रात के पारे में सुधार हुआ है, लेकिन कड़ाके की ठंड जारी है। बर्फबारी का सिलसिला शोपियां, पुलवामा, बारामुला, अनंतनाग, बडगाम, कुपवाड़ा, गांदरबल और बांदीपोरा के ऊपरी इलाकों में जारी है।
गुलमर्ग, सोनमर्ग, टंगमर्ग, गुरेज और जोजिला दर्रे जैसे ऊंचाई वाले पर्यटक रिसॉर्ट्स में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो रही है, जबकि लेह और गुलमर्ग में दिन और रात का तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है, जो कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीदों को बढ़ा रही है। मौसम विज्ञान के अनुसार 15 दिसंबर को कुछ क्षेत्रों में और बर्फबारी और बारिश की संभावना है।