शिमला: अब पंप में पैट्रोल भरवाने की तरह वाहन मालिक अपने वाहनों में सीएनजी भी भरवा सकेंगे। जिसके लिए केंद्र सरकार ने हिमाचल में 9 स्थानों पर सीएनजी स्टेशन खोलने की मंजूरी दी है। मौजूदा समय में हिमाचल में सीएनजी सेंटर नहीं है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इन केंद्रों के खुलने से हिमाचल आने वाले उन पर्यटकों को भी राहत मिलेगी जिनके पास सीएनजी युक्त वाहन हैं।
हिमाचल में करीब 90 प्रतिशत पैट्रोल व डीजल से वाहन चलते हैं। वहीं इलैक्ट्रिक वाहनों का भी प्रचलन बढ़ रहा है, लेकिन इलैक्ट्रिक वाहन महंगे होने के कारण भी लोग कम खरीद रहे हैं। सीएनजी के लिए हिमाचल में जिन जगहों का चयन किया गया है, उनमें शिमला शहर भी शामिल है।
शिमला शहर में आईजीएमसी, शिमला शहर, बीसीएस न्यू आईएसबीटी, सोलन, कालाअंब, पांवटा और चिंतपूर्णी में एक-एक स्टेशन को खोला जाएगा। इन केंद्रों को खोलने के लिए केंद्र सरकार बजट जारी करेगी। केंद्र सरकार से मंजूरी के बाद शिमला में 5 सीएनजी स्टेशन के अलावा सोलन, कालाअम्ब, पांवटा और चिंतपूर्णी में एक-एक सीएनजी स्टेशन खोला जाएगा।