नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के वित्त मंत्रियों को ‘फ्लेक्स-फ्यूल’ वाहनों पर माल एवं सेवा कर को घटाने पर विचार करने की मांग की है। ‘फ्लेक्स फ्यूल’ वाले वाहन सामान्य तौर पर पेट्रोल के अलावा एथनॉल या मेथनॉल मिश्रित पेट्रोल पर भी चलते हैं। उन्होंने कहा कि अगर जीएसटी घटाने पर सरकारों की सहमति बन जाती है तो फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाले वाहन सस्त हो जाएंगे। इससे बिक्री बढ़ेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ‘फ्लेक्स-फ्यूल’ वाहनों पर कर कम करने पर विचार करने का अनुरोध किया था। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार के साथ एक अलग बैठक में, गडकरी ने उन्हें इस मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ जीएसटी बैठक में भाग लेने का सुझाव दिया।