नई दिल्ली : क्या आप भी कार ड्राइव करते वक्त बाजू वाली आगे वाली सीट पर अपने छोटे बच्चे को बैठाकर ट्रैवल करते हैं। करते ही होंगे, यह बेहद आम बात है। छोटे बच्चों अपने मम्मी-पापा के साथ कार में सफर के दौरान अक्सर आगे बैठना पसंद करते ही है। केरल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कार में लगा एयरबैग ही बच्ची की जान का दुश्मन बन गया। किसी दुर्घटना के समय यात्री और ड्राइवर की सुरक्षा के लिए कार में एयरबैग लगा होता है। लेकिन केरल से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें एयरबैग के खुलने की वजह से बच्ची की मौत हो गई है।
यहां एक कार के एक्सीडेंट के बाद एयरबैग खुलने से दो साल की बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक जब बच्ची अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोट्टक्कल से पदपराम्बु जा रही थी। तभी कार और लॉरी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के कारण एयरबैग अचानक खुल गया। आगे की सीट पर अपनी मां की गोद में बैठी बच्ची का एयरबैग खुलने के कारण दम घुटने लगा। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची का चेहरा एयरबैग पर दब गया। इस हादसे में मां सहित चार लोगों को मामूली चोटें आई है।
बता दें कि एयरबैग मजबूत कपड़े से बना एक गुब्बारे जैसा कवर होता है, जो कार के अंदर ड्राइवर और यात्रियों के सामने लगा होता है। एक्सीडेंट की स्थिति में जब कार अचानक रुकती है या किसी वस्तु से टकराती है, तो एयरबैग तेजी से हवा से भरकर फूल जाता है। ये फुला हुआ एयरबैग ड्राइवर और यात्रियों को आगे की ओर धकेलने से रोकता है, जिससे उन्हें गंभीर चोटों से बचाने में मदद मिलती है।