लखनऊ। देश भर में कभी हवाई जहाज को तो कभी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक साथ कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि ये धमकी होटल को मेल के जरिए भीजे गई थी।
साथ लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित होटल फॉर्चून, लेमन ट्री, होटल मैरियट समेत कई होटलों को धमकी मिली है। इसके बाद आनन-फानन में होटल संचालकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बड़े पैमाने पर जांच में जुट गई है। मेल भेजने वाले की भी जांच की जा रही है।